Bhediya: Horror Story | Ghost Stories in Hindi, Hindi Kahaniya

"Bhediya Ghost Stories: Unleashing Tales of the Supernatural"

भेड़िया, एरिक 15 साल का एक लड़का था उसकी मां की दो साल पहले ही एक कार एक्सीडेंट में डेथ हुई थी उनके गुजरने के बाद एरिक बहुत मायूस हो गया था एरिक के डैड की नाइट शिफ्ट होने की वजह से वह उसके साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाते थे



"B"Indulge in Bone-Chilling Tales of Ghosts, Spirits, and the Paranormal with Bhediya Ghost Stories"

 एरिक ने धीरे धीरे अपने दोस्तों से भी बात करना बंद कर दिया था एरिक अपनी क्लास में अकेला बैठकर बस अपनी किताब में ड्रॉइंग बनाता रहता था पर एक दिन एरिक के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी उस दिन एरिक की क्लास में एक नया स्टूडेंट माइकल एडमिट हुआ था माइकल दिखने में एक बहुत ही शर्मीला सा लड़का था उसके ब्राउन बाल उसके पूरे माथे को ढके हुए थे और उसकी नीली आंखें उसके बालों के बीच चमक रही थी

"Indulge in Bone-Chilling Tales of Ghosts, Spirits, and the Paranormal with Bhediya Ghost Stories"

 माइकल की इंट्रोडक्शन के बाद वह एरिक के साथ आकर बैठ गया माइकल एरिक से बात करने की कोशिश करने लगा पर एरिक किसी से बात नहीं करता था वह माइकल को इग्नोर करके अपना सर झुकाकर अपनी किताब में ड्रॉइंग बनाने लगा थोड़ी देर में स्कूल खत्म होने की घंटी बजी और सभी बच्चे अपने अपने घर जाने लगे एरिक भी अपनी साइकिल पर स्कूल से बाहर निकला कि तभी उसने देखा स्कूल गेट के बाहर कुछ लड़के माइकल को बुली कर रहे थे

और यह भी पढ़े

सरप्राइज सरप्राइज रॉबिन के सामने कोई और नहीं
बल्कि एक भयानक दिखने वाला
 clown खड़ा था
माइकल ने एरिक को देखते ही उसे मदद के लिए बुलाया पर एरिक ने उस पर ध्यान नहीं दिया और अपनी साइकिल लेकर वहां से चला गया लेकिन कुछ दूर पहुंचकर एरिक को बहुत बुरा लगने लगा उसके दिमाग में बार बार मदद मांगता हुआ माइकल आ रहा था वह वापस स्कूल गया, लेकिन वहां पहुंचकर उसने देखा कि वहां कोई भी नहीं था

 तभी एरिक को माइकल अपनी साइकिल से एक रस्ते पर जाते हुए दिखाई दिया उसके पीछे वही लड़के लगे थे जो उसे बुली कर रहे थे एरिक भी माइकल की मदद करने के लिए उसके पीछे चला गया साइकिल चलाते चलाते हुए एक ऐसे रस्ते पर आ गया था जिसके दोनों तरफ जंगल था एरिक को लगा कि शायद वह भटक चुका है



 और उसने वापस मुड़ने का सोचा लेकिन वह जैसे ही मुड़ने लगा उसे जंगल की एक तरफ से थोड़ी हलचल सुनाई दी एरिक ने उस तरफ नजर उठाकर देखा तो रोड के साइड पर लगी झाड़ियां बहुत ज़ोर शोर से हिल रही थी एरिक हिम्मत करके उन झाड़ियों के पास गया तो उसकी रूह कांप गई उसने देखा कि एक बहुत ही भयानक दिखने वाला भेड़िया एक इंसान को नोच नोच कर खा रहा था यह देखकर एरिक का शरीर बिल्कुल सुन्न पड़ गया था

  "Get Ready for a Spine-Tingling Adventure with Bhediya Ghost Stories - Dare to Face Your Fears"

उसने ध्यान से देखा तो वह शरीर जिससे वह भयानक भेड़िया चबा रहा था, वह किसी और का नहीं बल्कि उसी लड़के का था जो स्कूल के बाहर माइकल को बुली कर रहा था एरिक धीरे धीरे पीछे जाने लगा कि तभी उसका पैर नीचे पड़ी एक सूखी टहनी पर जा लगा जिससे एक जोर की आवाज हुई उस आवाज को सुनते ही वह भेड़िया पीछे मुड़ा और सीधा एरिक के ऊपर झपट गया एरिक अपना पूरा जोर लगाकर खुद को उस भेड़िये से बचाने की कोशिश कर रहा था तभी इस रोड पर से एक कार गुजरी अब भेड़िया अचानक मेरे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया

और यह भी पढ़े

 एक और कंकाल जमीन पर पड़ा हुआ था
सात्विक अब बहुत ज्यादा डर चुका था
 एरिक तुरंत खड़ा हुआ और घबराई हुई हालत में वहां से अपनी साइकिल लेकर भाग गया उसने जल्दी से जाकर पुलिस को इन्फॉर्म की और पुलिस को लेकर उसी जगह पर पहुंच गया पर ना तो वहां पर कोई भेड़िया था और न ही किसी की बॉडी पुलिस को लगा कि एरिक उनके साथ कोई मजाक कर रहा है और उन्होंने एरिक को डांट लगाकर घर भेज दिया अगले दिन स्कूल में एक अपने फेवरेट टीचर मिस्टर ब्लैक से इस बारे में बात करने गया एरिक की मॉम के मरने के बाद प्रोफेसर ब्लैक ने एरिक को काफी इमोशनल सपोर्ट किया था



 एरिक को यकीन था कि कोई उसकी बात को समझे न समझे, मिस्टर ब्लैक जरूर समझेंगे एरिक ने अपने साथ हुआ किस्सा उन्हें बताया और एरिक की बात सुनकर मिस्टर ब्लैक हैरान हो गए और उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे को बंद किया और अपनी अलमारी में से एक पुरानी सी किताब निकाली एरिक को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था पर फिर मिस्टर ब्लैक ने उस किताब को खोला और कहा कि उन्हें ऐसा लगता है

और यह भी पढ़े

शुभम और चेतना की शादी को
अभी एक ही साल बीता था।
कि एरिक ने जो कल देखा वह कोई मामूली भेड़िया नहीं था बल्कि एक था werewolf यानी ऐसे मिथकीय क्रीचर जो वैसे तो इंसानी रूप में रहते हैं पर आपे से बाहर हो जाने पर या किसी चांदनी रात में एक भयानक भेड़िये में बदल जाते हैं यह सुनते ही एरिक के दिमाग में सिर्फ एक ही बात चलने लगी वो माइकल के पीछे उस रस्ते पर गया था

 और जो बच्चा कल मारा गया वो माइकल को ही बुली कर रहा था ये सब सोचकर एरिक को लगने लगा कि माइकल एक werewolf है और उसी ने कल उस पर हमला किया था उस दिन के बाद से लगभग हर दिन लोगों के लापता होने की खबर आने लगी एक दिन मिस्टर ब्लैक ने एरिक से कहा कि उन्हें उस भेड़िये को मारना होगा



 मिस्टर ब्लैक ने कहा कि एरिक का सामना उस भेड़िये से पहले हो चुका है इसलिए वो भेड़िया एरिक का शिकार करने ज़रूर आएगा इससे पहले वो आए एरिक को उसे ही मार देना चाहिए स्कूल के बाद एरिक मिस्टर ब्लैक के साथ उनके घर चला गया मिस्टर ब्लैक ने उसे पीने के लिए कॉफी दी लेकिन उस कॉफी को पीते ही एरिक को चक्कर आने लगे और उसे सब धुंधला धुंधला दिखने लगा उसने देखा कि मिस्टर ब्लैक अपने बेडरूम की तरफ जा रहे हैं

और यह भी पढ़े

इंडिया की मोस्ट वॉन्टेड
जगाहों में से एक भी है 
बाहर बहुत रात हो चुकी थी और चाँद भी नजर आने लगा था एरिक बेहोशी की हालत में ये सब देख ही रहा था कि अचानक से एरिक को मिस्टर ब्लैक के बेडरूम से एक जोर की आवाज आई एरिक तुरंत उठकर बेहोशी की हालत में उनके कमरे के दरवाजे पर गया दरवाजा अंदर से लॉक था एरिक को कुछ समझ नहीं आ रहा था

 तो वो मिस्टर ब्लैक को जोर जोर से आवाज देने लगा और दरवाजा लॉक करने लगा पर मिस्टर ब्लैक ने कोई जवाब नहीं दिया एरिक को अंदर से किसी भेड़िये की गुहार करने की आवाज आ रही थी एरिक ने कीहोल से जैसे ही कमरे के अंदर झांका तो उसके होश ही उड़ गए एरिक की आंखों के सामने मिस्टर ब्लैक की रीढ़ की हड्डी गोल हो गई और उनके पूरे शरीर पर बड़े बड़े बाल थे उनका मुंह लंबा होने लगा और दांत एक जानवर जैसे बड़े हो गए कुछ ही सेकेंड में मिस्टर ब्लैक उस खूंखार भेड़िए में बदल चुके थे एरिक समझ गया था

यह भी पढ़े

 एक बहन के अपने भाई को राखी
बांधने से कुछ अनर्थ हो सकता 
हे 
कि वह werewolf माइकल नहीं बल्कि मिस्टर ब्लैक ही थे पर इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, मिस्टर ब्लैक ने दरवाजा तोड़ते हुए एरिक को नोचने लगेगा और एरिक दर्द में अपना हाथ इधर उधर मार रहा था कि तभी उसके हाथ में मिस्टर ब्लैक का लाइटर आ गया एरिक ने जैसे ही वह लाइटर जलाया, वह भेड़िया पीछे हट गया एरिक ने आसपास की सारी चीजों को जलाना शुरू कर दिया आग के डर से भेड़िया वहां से भाग गया जब पुलिस मिस्टर ब्लैक के घर पहुंची तो उन्हें दिखा कि मिस्टर ब्लैक का घर जला पड़ा है और एरिक एक कोने में बेहोश पड़ा है एरिक को जब होश आया तो उसने पुलिस को सबकुछ बताया लेकिन उस दिन से मिस्टर ब्लैक भी गुमशुदा लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए थे

यह भी पढ़े

Kuchisake Onna Real Story
 पुलिस को भी अपनी इनवेस्टिगेशन में कुछ नहीं मिला उन्हें एरिक की कहानी पर यकीन तो नहीं था, लेकिन उस दिन के बाद से शहर का कोई भी इंसान गायब नहीं हुआ एरिक उस दिन बाल बाल बच गया लेकिन अपने साथ हुआ वह भयानक एक्सपीरियंस वह शायद कभी नहीं भूलेगा आपको क्या लगता है? क्या हुआ मिस्टर ब्लैक का? और अगर आप चाहते हैं कि हम भी werewolf पर एक ओरिजनल सीरीज बनाएं तो हमें कमेंट में जरूर बताइए और अपने आइडियाज हमसे शेयर कीजिए  

Read more best horror story

Post a Comment

0 Comments