Kolar Gold Fields: The Haunting of K.G. F. | Horror Story in Hindi

Terrifying Encounters and Supernatural Horrors Unleashed at Kolar Gold Fields

 K.G.F यानी Kolar Gold Fields में सिविल इंजीनियर सात्विक सिंह Kolar Gold Fields के सामने अपनी टीम के साथ खड़े थे फरवरी 2001 से बंद पड़ी इस गोल्ड फील्ड को हाल ही में फिर से खोलने के डिसीजन पर चर्चा हो रही थी

Unearthed Terror: Mysterious Events Plague Kolar Gold Fields, Sending Chills Down Spines

उसे दोबारा खोलने से पहले उस जगह की सेफ्टी इंस्पेक्शन करना बहुत ही ज़रूरी था सात्विक और उसकी टीम इसी इंस्पेक्शन के चलते k.g.f यानी कोलार गोल्ड फील्ड आए थे तो k.g.f की माइंस के अंदर जाने ही वाले थे कि तभी एक बूढ़े आदमी ने सात्विक को रोका और उसे अंदर न जाने की चेतावनी देने लगा बूढ़ा आदमी देखने में बहुत ही अजीब लग रहा था

Dark Secrets Resurface: Kolar Gold Fields Transforms into a Paranormal Hotspot

 उसकी एक आंख तो बेहद डरावनी लग रही थी उस बूढ़े ने सात्विक से कहा कि उसके लिए अंदर खतरा हो सकता है और वो अंदर बिल्कुल भी न जाए सात्विक को लगा कि वह बुड्ढा कोई सरफिरा आदमी है उसने उसकी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपनी टीम को लेकर वह खाई जैसी दिखने वाली Kolar Gold Fields की माइंस के अंदर चला गया जैसे जैसे वह गहराई में नीचे जा रहे थे, अंधेरा बढ़ता जा रहा था माइंस की गुफाओं के अंदर का अंधेरा बहुत ज्यादा था

Unveiling the Dark Mysteries of Kolar Gold Fields: A Terrifying Tale of Supernatural Encounters

 सात्विक भी धीरे धीरे नीचे उतर रहा था लेकिन तभी उसे लगा कि किसी ने उसका लेफ्ट हाथ पकड़ा सात्विक को लगा कि शायद हाथ पकड़ने वाला इंसान पीयूष होगा, क्योंकि पीयूष उन सब इंजीनियर्स में सबसे यंग था और वह ऐसी जगह पहली बार आ रहा था जब सात्विक नीचे पहुंचा तो उसने अपने हेलमेट पर लगी लाइट को ऑन किया और तब अपनी लेफ्ट साइड पर देखा लेकिन वहां पीयूष क्या कोई भी नहीं था

 सात्विक को यह बात बहुत अजीब लगी पर वह उसे अपना वहम मानकर आगे बढ़ने लगा चार लोगों की टीम उस माइन का इंस्पेक्शन करने लगी टाइम बचाने के लिए उन सब लोगों ने अलग अलग जाकर इंस्पेक्शन करने का सोचा सात्विक उस खंडहर हो चुकी k.g.f को एक्सप्लोर करते हुए आगे बढ़ता रहा तभी उसे अपने सामने से बहुत तेज कोई चमकती हुई चीज दिखी, जिससे सुनहरे रंग की रोशनी आ रही थी

 उस रौशनी को देखते ही सात्विक उसकी तरफ चला गया जैसे ही वह उस रौशनी के source के पास पहुंचा तो उसने देखा कि वहां पर बहुत ही बड़ा एक पत्थर पड़ा है जिसके बीच में से सोना चमक रहा था सात्विक से रहा नहीं गया और उसने सोने से लदे उस पत्थर को अपने हाथ में ले लिया जैसे ही वह टुकड़ा सात्विक ने अपने हाथ में लिया, वह चमकता हुआ सोने का टुकड़ा एक कंकाल का सर बन गया सात्विक जोर से चीखा और उस सर को वहीं फेक कर वापिस भागने लगा कि तभी उसने देखा कि जिस रास्ते से वह आया था

 वहां पर अब एक बडी सी दीवार है सात्विक को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वह जोर जोर से अपनी टीम वालो को आवाज लगाने लगा और कुछ ही सेकेंड के बाद सात्विक को ऐसा लगा जैसे उसे भी किसी ने पुकारा हो सात्विक उस आवाज की तरफ जाने लगा k.g.f की माइंस में अब अंधेरे के साथ साथ सात्विक को घुटन भी महसूस हो रही थी

 सात्विक डरा सहमा हुआ सा उस आवाज की तरफ चले जा रहा था उस रास्ते पर चलते हुए सात्विक की नजर अपनी दाई तरफ गई उसने जो देखा उसे देखकर वह सुन्न पड़ गया वहां एक बड़े से पत्थर से टेक लगाये हुए एक इंसानी कंकाल पडा हुआ था सात्विक जल्दी से जल्दी वहां से दूर भागा लेकिन तभी उसका पैर कहीं अटका और वह जोर से जमीन पर जा गिरा सात्विक ने उठकर पीछे देखा तो उसका दिल उसके जेहन से बाहर आ गया था

 एक और कंकाल जमीन पर पड़ा हुआ था सात्विक अब बहुत ज्यादा डर चुका था पर उसे क्या पता था कि जो उसके साथ आगे होने वाला था उसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा जमीन पर लेटा कंकाल अचानक से हिलने लगा और अपने पैरों पर खड़ा हो गया यह सब देखकर सात्विक के होश उड़ चुके थे उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह वहां से कैसे निकले तभी जमीन से एक और कंकाल निकला और उसने सात्विक की बाई टांग पकड़ ली देखते ही देखते वहां 100 से भी ज्यादा कंकाल इकट्ठे हो गए थे सात्विक ने अपनी जान बचाने की आखिरी कोशिश की थी

 और अपनी टांग छुड़वाकर सीधा अपने टीम मेंबर को आवाज लगाता हुआ वहां से भागा वह सारे कंकाल भी उसके पीछे पीछे आ रहे थे भागते भागते सात्विक को आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा गया उसने न आव देखा न ताव और वह सीधा उस रास्ते से बाहर कूद गया सात्विक अब उस माइंस से बाहर आ गया था और उससे बाहर उसके टीममेट खड़े हुए दिखे उनके चेहरे से यह साफ दिख रहा था कि वह सभी सात्विक के लिए कितने परेशान थे लेकिन वह सात्विक को देखकर बहुत ही ज्यादा हैरान थे क्योंकि उन्होंने सात्विक को ढूंढने की बहुत कोशिश की थी

 पर फिर भी उस पूरी फील्ड में वह कहीं नहीं मिला था सात्विक ने जब अपने साथ हुआ पूरा हादसा उन्हें बताया तो उसके टीम मेंबर्स को उस पर विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि किसी भी और टीम मेंबर के साथ वहां ऐसा कुछ भी अजीब नहीं हुआ था सात्विक ने उस बूढ़े आदमी को भी ढूंढने की कोशिश की वही बूढा आदमी जिसने उसे अंदर जाने से रोका था, लेकिन वह कहीं नहीं मिला आसपास मालूम करने पर पता लगा कि उस बूढ़े आदमी को मरे हुए पूरे 40 साल हो चुके हैं

 और ताज्जुब की बात यह थी कि वह k.g.f की गोल्ड माइंस के अंदर ही मरा था इन सब हादसों के बाद सात्विक Kolar Gold Fields को reopen करने के बिल्कुल खिलाफ हो गया था पर सात्विक के टीम मेंबर्स की राय कुछ और थी उन्होंने सात्विक की बातों पर विश्वास नहीं किया और साइट को खोलने के लिए अप्रूवल दे दिया उन्हें लगा कि सात्विक का मानसिक संतुलन खराब है और इसीलिए वो ऐसी बहकी बहकी बातें कर रहा है

 उस दिन से सात्विक ने अपनी नौकरी छोड़ दी और एक दूसरा काम करना शुरू कर दिया अब वह कभी भी ऐसी डरावनी अंधेरी जगाहों में अकेले नहीं जाता माना जाता है कि केजीएफ में काम करने वाले कई माइन वर्कर्स की उन गहरी और डरावनी माइंस में मौतें तो हुई हैं, लेकिन क्या आज भी उनकी आत्माएं और उनके सड़ चुके शरीर और कंकाल उन माइंस के अंदर घूम रहे हैं? आपको क्या लगता है? क्या जो कुछ भी सात्विक के साथ हुआ वह सच था या सिर्फ उसके मन का वहम? या फिर वह hallucinate कर रहा था? कमेंट में हमें जरूर बताइए

Read more best horror story

Post a Comment

0 Comments