Ramoji Film City: Unveiling the Haunting Horror Story in Hindi

"रामोजी फिल्म सिटी के भयानक प्रेतवाधित अतीत के काले रहस्यों की खोज करें"

TERROR UNLEASHED: The Ramoji Film City Horror Story

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं है दूर दूर से लोग रामोजी फिल्म सिटी को देखने आते हैं, पर यह जगह इंडिया की मोस्ट वॉन्टेड जगाहों में से एक भी है रामोजी राव द्वारा बनाई गई यह फिल्मसिटी अपने अंदर न जाने कितने राज छुपाए बैठी है लोग कहते हैं कि रामोजी फिल्म सिटी एक पुराने जमाने की युद्ध भूमि पर बनी हुई है और वह ऐसे सोल्जर्स की आत्मा से हॉन्टेड है, जो बहुत साल पहले उसी युद्ध भूमि में अपनी जान गवां बैठे थे लेकिन 26 साल की समायरा को इसका कोई अंदाजा नहीं था |



"डर के दायरे में कदम: रामोजी फिल्म सिटी की रोंगटे खड़े कर देने वाली भयावहता का खुलासा" 

Nightmarish Hauntings and Unsolved Mysteries Haunt Ramoji Film City

उसका बचपन से सिर्फ एक ही सपना था एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने का पर उस सपने को पूरा करने में बहुत स्ट्रगल भी था समायरा को इंडस्ट्री में पाँच साल हो चुके थे, पर अब तक उसे ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला था, जिसे वह अपना बड़ा ब्रेक कंसिडर कर सके समायरा की अब अपने सपने पर गिव अप करने की नौबत आ गई थी |

"अपसामान्य उपस्थिति को उजागर करना: रामोजी फिल्म सिटी में अविस्मरणीय मुठभेड़" 

Chilling Encounters and Eerie Happenings Send Shivers Down the Spine at Ramoji Film City

तभी एक सुबह उसे कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया उस कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि बड़े बॉलीवुड मूवी डायरेक्टर को उसकी प्रोफाइल बहुत पसंद आई है और वह उसे अपनी मूवी में कास्ट करना चाहता है समायरा की खुशी का ठिकाना नहीं था उसने अपने ऑडिशन की वीडियो सेंड की और कुछ ही दिनों में उसे सिलेक्शन का कॉल आ गया समायरा को रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग का इनविटेशन आया और वह निकल पड़ी अपने सपने को मुमकिन करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी के बारे में जितना समायरा ने सुना था |

 "विटनेस द चिल्स: घोस्टली लेजेंड्स एंड सुपरनैचुरल फेनोमेना एट रामोजी फिल्म सिटी"

Lights Flicker, Shadows Dance - Is Ramoji Film City Truly Haunted

वह उससे भी ज्यादा सुंदर थी moive का सेट बहुत ही बड़ा था फिल्म की पूरी टीम से मिलकर समायरा अपने ग्रीन रूम में चली गई समायरा को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका सपना सच हो रहा है कि तभी उसे अपने ग्रीन रूम के बंद वॉशरुम के अंदर से एक आवाज आई समायरा को यह बात बहुत अजीब लगी वह अंदर से बज रहे दरवाजे के पास गई तो आवाज और तेज हो गई ऐसा लग रहा था कि कोई उस वॉशरूम के अंदर फंस गया है और बाहर आने के लिए खटखटा रहा है लेकिन जब समायरा ने दरवाजा खोला तो उस बाथरूम के अंदर कोई नहीं था |

समायरा इस बारे में सोच ही रही थी कि तभी उसे कुछ फूटने की तेज आवाज आई समायरा भागकर वॉशरूम से बाहर निकली तो उसने देखा कि उसकी ड्रेसिंग टेबल के बड़े से मिरर पर एक बहुत बड़ा स्क्रैच था और उस मिरर पर लाल रंग से किसी अलग लैंग्वेज में शायद उर्दू में कुछ लिखा हुआ था |

 यह देखकर समायरा की चीख निकल गई और वह ग्रीन रूम से बाहर भागी उसने सेट पर मौजूद लोगों को सबकुछ बताया और कुछ असिस्टेंट्स समायरा के साथ उस ग्रीन रूम में गए पर जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया शीशा भी जुड़ा हुआ था और वॉशरूम से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी |

 समायरा की बात पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था और क्योंकि शूट बस शुरू ही होने वाली थी तो कुछ मेकअप आर्टिस्ट उसका मेकअप करने लगे समायरा को भी अपने साथ हुआ एक किस्सा भुलाना पड़ा और वह शूट से पहले अपनी लाइंस की रिहर्सल करने लगी पहले सीन में समायरा शॉपिंग करके अपने घर लौट रही थी और रास्ते में एक चोर उसका बैग छीनने वाला था सीन बिल्कुल परफेक्ट हुआ पर फिर भी डायरेक्टर लाइट एडजस्ट करके उस सीन के रीटेक्स लेने लगा सिर्फ उसी एक सीन के करीबन 20 टेक हो चुके थे समायरा थोड़ी सी फ्रस्ट्रेट होने लगी थी, इसलिए उसने डायरेक्टर से फीडबैक मांगा डायरेक्टर ने समायरा को कैमरे के पास बुलाया और उसे बताया कि उसी में समायरा की कोई गलती नहीं थी पर हर बार एक काली सी परछाई समायरा के सर के पास आ रही थी |

  डायरेक्टर को लग रहा था कि कोई लाइटिंग का शो था पर समायरा को उस परछाई में कुछ ऐसा दिखा जिससे उसके होश उड़ गए समायरा को परछाई में दो लाल आंखें दिखी समायरा घबराने लगी थी पर आंखें सिर्फ वही देख पा रही थी वह और लोगों को भी उन आंखों को दिखाने की कोशिश कर रही थी पर कोई भी उसकी बात समझ नहीं पा रहा था डायरेक्टर ने डिसाइड किया कि वह इस सीन को स्किप करेंगी और अब इंडोर सीन्स को पहले शूट करेंगे अगले शॉट में समायरा अपने घर के काउच पर बैठी हुई चाय पी रही थी उसी शॉट के लिए स्पॉट बॉय सेट के ठीक ऊपर से स्पॉट लाइट कैमरे पर डाल रहा था पर अचानक से वह स्पॉट बॉय स्पॉट लाइट की समेत 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा और स्पॉट लाइट का कांच टूटकर सीधा उसके पेट में घुस गया इस घटना के बाद पूरे सेट पर हाहाकार मच गया उन्होंने स्पॉट ब्वॉय के लिए एंबुलेंस बुलाई और अपनी अधमरी भरी आवाज में वह सिर्फ एक ही चीज कहता रहा कि उसे किसी ने पीछे से धक्का दिया था |

 अब सबको लगने लगा था कि सेट पर कुछ तो अजीब हो रहा है पर इस घटना के बावजूद फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अब भी चाहते थे कि एट लीस्ट उस दिन में एक सीन शूट हो जाए इसलिए उन्होंने एक लास्ट सीन शूट करने का सोचा उस सीन में समायरा अपनी डायरी में कुछ लिख रही थी और बस कुछ क्लोजअप शॉट्स थे उस सीन को शुरू करने के लिए डायरेक्टर ने एक्शन बोला, लेकिन समायरा फिल्म की स्क्रिप्ट से कुछ अलग ही एक्शन कर रही थी जब डायरेक्टर ने देखा कि समायरा फिल्म के क्रू को फॉलो नहीं कर रही तो उसने जोर से कट चिल्लाया पर समायरा फिर भी नहीं रुकी समायरा अब अपना सर झुकाकर बस डायरी में कुछ लिखे जा रही थी |

 समायरा अब किसी अलग भाषा में कुछ बड़बड़ाने भी लगी थी सेट पर मौजूद सभी लोगों को डर लगने लगा तभी कुछ लोगों ने समायरा के करीब जाने की कोशिश की तो समायरा अब एक पागल जानवर की तरह उन पर चिल्लाने लगी उसका पूरा मेकअप उसके चेहरे पर फैल गया था उसके बाल भी अपने आप बिखरने लगे और उसके चेहरे को ढकने लगे समायरा अचानक बहुत ही ज्यादा डरावनी लगने लगी थी वहां खड़े सब लोग कांप उठे थे उसकी भाषा को कोई नहीं समझ पा रहा था पर कुछ सेकंड तक चीखने के बाद समायरा अचानक ही जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई जब समायरा उठी तो वह एक हॉस्पिटल में थी और उसके पास उस फिल्म की एक मेकअप आर्टिस्ट बैठी हुई थी उस मेकअप आर्टिस्ट ने समायरा को सब कुछ बताया और उससे कहा कि समायरा के बेहोश होने के काफी देर बाद अथॉरिटीज को दिखाने के लिए डायरेक्टर ने उस शॉट की क्लिप को प्ले किया इस क्लिप में समायरा के सर पर वही काला साया दिख रहा था |

 जो उन्हें पहले सीन में दिख रहा था वह काला साया कैमरे के एकदम पास आया और उसके बाद रिकॉर्डिंग बंद हो गई इस घटना के बाद उस मूवी की शूटिंग को वहीं बंद कर दिया गया समायरा का सपना तो टूट गया पर वह खुश किस्मत थी कि उसकी जान बच गई वो काली परछाई किसकी थी और आखिर समायरा के साथ ही यह सब क्यों हुआ इसका जवाब किसी के पास नहीं है जवाब है तो सिर्फ एक चीज का कि रामोजी फिल्म सिटी वाकई हॉन्टेड है 

Read more best horror story

Post a Comment

0 Comments