Insidious : Unveiling the Horror Story Within, Regar Rajasthani

"Inescapable Nightmares: The Terrifying Encounters in the Insidious Realm"

दोस्तों हमारी आज की कहानी दुनिया की सबसे पॉपुलर हॉरर फिल्म insidious से इंस्पायर्ड है जिसका फिफ्थ और फाइनल चैप्टर इन insidious द रेड डोर सिक्स जुलाई को रिलीज हो रहा है थिएटर्स में जहां पूरी पुरानी कास्ट वापिस आ रही है नई टीमें का सामना करने खूब सारे जेम्स के साथ और इसलिए Regar Rajasthani आया है

Insidious


 insidious का क्रेज अपनी इस कहानी में तो चलो शुरू करते हैं 18 साल का स्टीफन अपने परिवार के साथ usa के कैलिफोर्निया शहर में रहता था जब स्टीफन 10 साल का था, उसकी डैड की एक बीमारी के कारण मौत हो गई थी उसके बाद से स्टीफन की मॉम ने उसका और उसके छोटे भाई स्टैनली का ध्यान रखा था स्टीफन ने अपनी फैमिली की हालत समझी और पढ़ाई की तरफ बहुत ज्यादा ध्यान देने लगा स्टीफन जल्द ही अपने स्कूल का टॉपर बन गया और उसका एडमिशन एक बहुत ही बड़े और प्रेस्टीजियस कॉलेज में भी हो गया स्टीफन के एडमिशन से परिवार के सभी लोग बहुत खुश थे

 "Insidious Shadows: A Journey into the Sinister Horrors That Lurk"

 

उसे भी अपना नया कॉलेज बहुत पसंद आ रहा था एक दिन एक बुक ढूंढने के लिए स्टीफन अपनी दोस्त नेटी के साथ कॉलेज की लाइब्रेरी पहुंचा नेटी वहीं एक टेबिल पर बैठकर अपनी किताब पढ़ने लगी जबकि स्टीफन ने पूरी लाइब्रेरी में वो बुक ढूंढना शुरू कर दिया घूमते घूमते स्टीफन लाइब्रेरी के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंच गया और बड़ी बड़ी शेल्फ के बीच वह किताब ढूंढने लगा उन शेल्फ के पीछे अचानक ही स्टीफन को एक लाल रंग का दरवाजा नजर आया वह यह देखकर बहुत कन्फ्यूज हो गया कि आखिर लाइब्रेरी में ऐसे सीक्रेट दरवाजे का क्या काम? स्टीफन उस दरवाजे की तरफ बढ़ा और तभी उसे ऐसा फील हुआ कि जैसे उस दरवाजे के पार से उसे कोई आवाज लगा रहा है, स्टीफन, स्टीफेन उस रेड डोर के अंदर चला गया

Insidious


Read more Best Story

यह कहानी मध्य प्रदेश के
ग्वालियर शहर के एक बेहद
 मशहूर बोर्डिंग स्कूल विद्या
निकेतन की है स्कूल का डिसिप्लिन
 और पढ़ाई जितनी फेमस थी
उस दरवाजे के अंदर एक बहुत लंबा कॉरिडोर था उसमें हर तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा था और उस अंधेरे में ही कहीं से स्टीफन को किसी की आवाज आ रही थी, जो उसका नाम पुकार रही थी स्टीफन उस आवाज का पीछा करने लगा और चलते चलते वो अपनी कॉलेज की ही लाइब्रेरी में पहुंच गया मगर वो लाइब्रेरी बेहद अलग लग रही थी हर तरफ अंधेरा था डरावना सा धुआं था लाइब्रेरी में बैठे स्टूडेंट्स बहुत वीक और डरावने लग रहे थे सबके चेहरे सफेद पड़े थे जैसे किसी ने उनके अंदर से उनकी जान ही निकाल ली हो स्टीफन ये सब देख ही रहा था

 कि अचानक उसे फिर से अपना नाम सुनाई पड़ा उसने सामने की तरफ देखा तो वहां एक औरत खिड़की की तरफ मुंह किए खड़ी थी वह अपने नाखूनों से खिड़की को नोच रही थी और बार बार स्टीफन को पुकार रही थी जैसे ही स्टीफन उसके करीब गया, वो औरत पलटी और स्टीफन को देखकर बहुत ही डरावने तरीके से स्माइल करने लगी देखते ही देखते उस औरत का चेहरा बदलने लगा उसका चेहरा बिल्कुल लाल हो गया और शरीर काला पड़ गया ऐसा लग रहा था

"Insidious Secrets Unveiled: Unraveling the Dark Enigma of Malevolent Forces"

 कि जैसे वह कोई शैतान हो स्टीफन को देखते ही वो शैतान गुर्राया और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा स्टीफन बहुत डर गया और हड़बड़ा के वापस उस रेड डोर की तरफ दौड़ने लगा मगर अब वहां रेड डोर था ही नहीं, स्टीफन एक अलग डरावनी दुनिया में फंस चुका था वहीं दूसरी तरफ असली दुनिया में स्टीफन लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर में बैठा कांप रहा था उसकी आंखें बंद थी नेटी ने जब उसे कांपते देखा तो उसने जल्दी से स्टीफन के चेहरे पर पानी छिड़का और जोर से स्टीफन का नाम पुकारा तब जाकर स्टीफन होश में आया नेटी ने उसे बताया कि वह पिछले कुछ मिनट पहले लाइब्रेरी में बैठे बैठे सो गया था

Read More 

Bhediya
भेड़िया, एरिक 15 साल का
 एक लड़का था उसकी मां
 की दो साल पहले ही एक
कार एक्सीडेंट में डेथ हुई थी


 और फिर अचानक ही वह कांपने लगा मतलब नेटी की मानें तो स्टीफन कभी लाइब्रेरी के फर्स्ट फ्लोर गया ही नहीं इनफैक्ट उस लाइब्रेरी का फर्स्ट फ्लोर कई सालों से बंद पड़ा था स्टीफन यह सब सुनकर कुछ नहीं बोला और वह सीधा अपने घर लौट गया शाम हो चुकी थी और स्टीफेन घर जाते ही किसी से बिना कुछ कहे अपने कमरे में जाकर सो गया स्टीफन सपने में दोबारा उसी दुनिया में था वह एक बड़े से कमरे में कैद था और उसके आस पास बस अंधेरा था तभी उसे                                                फील हुआ जैसे उसके पीछे कोई खड़ा था

 "Insidious Shadows: Tangled in the Grasp of Unrelenting Horror"

 

वह जैसे ही पलटा, उसने देखा कि वही डेविल उसके पीछे खड़ा मुस्कुरा रहा था उसने स्टीफन के सर पर हाथ रखा और स्टीफन बुरी तरह चिल्लाने लगा उसकी आंखें सफेद हो गई असली दुनिया में स्टीफन सोते हुए दुबारा कांपने लगा था इस बार वह जोर जोर से दर्द के मारे चीखने भी लगा था तभी स्टैनली भागता हुआ स्टीफन के रूम में आया और उसने अपने भाई को किसी तरह जगाया स्टीफन दोबारा नींद से उठ तो गया था, मगर इस बार कुछ अलग था ऐसा लग रहा था

Insidious


 कि जैसे स्टीफन के शरीर में वो नहीं बल्कि कोई और है उस रात के बाद स्टीफन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया वह दिनभर अपने रूम में खुद को लॉक करके रखता था न किसी से बात करता था और न ही कुछ खाता पीता था रात में स्टीफन पूरे घर में भूतों की तरह घूमता रहता और अक्सर अपने भाई स्टैनली के रूम में जाकर उसे घंटों तक घूरता रहता था एक रात स्टैनली की नींद किसी अजीब सी आवाज से खुली जब वह उठा तो उसने देखा कि स्टीफेन उसके कमरे के एक कोने में बैठा दीवार पर कुछ खरोच रहा था उसने अपने भाई को काफी आवाज लगाई, मगर स्टीफन ने कोई जवाब नहीं दिया जब स्टैनली स्टीफन के पास गया तो उसका दिल दहल उठा स्टीफन कोने में बैठा कीड़े खा रहा था

Read More

kuchisake onna
kuchisake onna जापान
के हिरोशिमा शहर में जैक
 और डैनियल अपने दो
बच्चों नेक और एरिक
के साथ खुशी खुशी रह रहे थे
 
उसकी आंखें पूरी तरह सफेद पड़ी थीं और वह अपने नाखून से दीवार पर कोई अजीब सा ईविल मंत्र खरोच रहा था अचानक स्टीफन ने स्टैनली की तरफ देखा और उसका गला पकड़ लिया स्टैनली जोरो से अपनी मां को आवाज देने लगा मां, यह सब आवाजें सुनकर स्टैनली और स्टीफन की मॉम कमरे में आ गई और उन्होंने देखा कि स्टैनली अपना गला पकड़ के खा रहा है

 और उसी के बगल में स्टीफन बेहोश पड़ा है इन सब घटनाओं के बाद स्टीफन की मॉम समझ गई कि स्टीफन पर किसी काली शक्ति का साया था और इसलिए वो अपनी दोस्त एलिस के पास पहुंची एलिस एक डीमन लॉज और एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट थी वह स्टीफन के घर आई और उसका चेकअप करने लगी एलिस को जल्द ही समझ आ गया था कि आखिर स्टीफन के साथ क्या हो रहा था उसने स्टैनली और उसकी मां को बताया कि स्टीफन एस्ट्रल प्रोजेक्शन कर सकता था यानी कि सोने के बाद उसकी आत्मा हमारी दुनिया छोड़कर दूसरी दुनिया में ट्रैवल करने लग जाती है और इस बार स्टीफन की आत्मा बहुत ज्यादा दूर चली गई है

 वह ईविल स्पिरिट की दुनिया में पहुंच गई है, जिसे the further कहते हैं एलिस ने कहा कि the further में बहुत सारी ईविल स्पिरिट बस चुकी है और वहां तड़पती रहती है और अब वह सारी भयानक आत्माएं स्टीफन की बॉडी को यूज करके इंसानी दुनिया में घुसने की कोशिश कर रही है और इसीलिए इस सारी अनहोनी हो रही है एलिस ने the further में फंसे स्टीफन की आत्मा से बात करने के लिए एक सियोन यानी एक रिचुअल शुरू कर दिया एलिस, स्टैनली और स्टीफन की मॉम तीनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और अपनी आंखें बंद कर ली दूसरी दुनिया में फंसे स्टीफन को अब एलिस की आवाज आने लगी और एलिस ने उससे कहा कि वो उसकी आवाज का पीछा करके रेड डोर तक पहुंच सकता है

 और अपनी दुनिया में वापिस आ सकता है स्टीफन एलिस की आवाज को फॉलो करके आगे बढ़ने लगा चारों तरफ बस अंधेरा था और उसी अंधेरे में उसके आस पास बहुत सी भयानक आत्माएं आ रही थी तभी अचानक स्टीफन को उन आत्माओं के बीच बैठा केविन नजर आया जो उसे बेहद गुस्से से देख रहा था यह देखते ही स्टीफेन बहुत डर गया और एलिस के आवाज की तरफ भागने लगा स्टीफेन को देख वह शैतान भी गुर्राया और स्टीफन का पीछा करने लगा उसने स्टीफन के पैर पकड़ लिए और स्टीफेन जमीन पर गिर पड़ा अब धीरे धीरे वह सारी भयानक आत्माएं स्टीफन के पास आ गई और उसे घेरने लगी

Read More

rakshabandhan
रक्षाबंधन के फेस्टिवल
की इंडियन कल्चर में बहुत
मान्यता है पर क्या हो अगर
इस फेस्टिवल को मनाने
से लोग डरते 
हे
असली दुनिया में स्टीफन के घर की सभी लाइट्स फ्लिकर करने लगी थी स्टीफन वही नींद में दर्द से चिल्ला रहा था उसके कमरे का सामान खुद ब खुद गिरकर टूटने लगा था यह सब देखकर स्टीफन की मॉम उसके लिए बहुत परेशान हो गई और वह जोर जोर से स्टीफन को पुकारने लगी the further में जब स्टीफन की फंसी हुई आत्मा को उसकी मॉम की आवाज आई तो उसने हिम्मत करके जोर से अपना पैर डेविल के हाथ से खींचा और जल्दी से भागकर रेड डोर पार कर लिया और वह अपने शरीर में वापस आ गया असली दुनिया में स्टीफन अचानक नींद से जागा और अपनी मॉम को गले लगाकर रोने लगा सबकुछ शायद नॉर्मल हो चुका था इसके बाद ऐलिस ने हिप्नोटिज्म की मदद से स्टीफन के एस्ट्रल प्रोजेक्शन करने की ताकत को भुला दिया

 और उस दिन के बाद से स्टीफन वापिस अपनी नॉर्मल लाइफ जीने लगा एलिस ने स्टीफन की लाइफ तो बचा ली पर फिर उसकी लाइफ में एक ऐसा केस आया जिसने उसकी खुद की जिंदगी को हमेशा हमेशा के लिए बदल दिया लैम्बर्ट फैमिली का केस लैम्बर्ट फैमिली में जबसे डाल्टन की आत्मा the further में फंसी, तब से the further की भयानक आत्माओं ने उनका पीछा नहीं छोड़ा लेकिन इस बार डाल्टन और जॉश दोनों ही फिर से जाएंगे उस रेड डोर के पार द फर्दर ने उन ईविल स्पिरिट की दुनिया में उनसे लड़ने और हमेशा हमेशा के लिए यह कहानी खत्म करके अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने

Read more best horror story

Post a Comment

0 Comments