Serbian Dancing Lady: Horror Story in Hindi | Regar Rajasthani

"The Haunting Rhythms of the Serbian Dancing Lady"
Unearthly Spectacle Unleashed as Serbian Dancing Lady's Curse Resurfaces


Terrifying Tales Unveiled: The Sinister Legend of the Serbian Dancing Lady
खिड़की के पास खड़े हुए टोनी को तकरीबन आधा घंटा बीत गया था पिछले आधे घंटे में उसने कई सिगरेट जलाई और कश भरते हुए खत्म कर दी टोनी की आंखें कहीं दो 0 में देख रही थी दिमाग अतीत के मीठे पलों को जोड़ते हुए बार बार वर्तमान के कड़वे क्षण तक आता तो वह गर्दन झटक कर फिर से कहीं दूर नजर टिकाकर एक नया स्मृति जाल बुनने लगता टोनी के पापा एंथोनी पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे | 

"Terrifying Specter Takes Center Stage: The Chilling Tale of the Serbian Dancing Lady"
Mysterious Figure Trapped in Eternal Dance Haunts Unsuspecting Victims

Eerie Encounters: Unexplained Phenomena Surrounding the Serbian Dancing Lady उनकी हालत हर गुजरते पल के साथ बिगड़ती जा रही थी पूरे दिन पापा के सामने बैठे हुए वह छोटी सी चेहरे पर दिखाने की कोशिश में लगा रहता, लेकिन जैसे उसके सब्र का पैमाना छलकने को था बचपन से लेकर आज तक के सारे पल उसकी आंखों के आगे घूम रहे थे और वह खुद को बेहद लाचार महसूस कर रहा था रात के तकरीबन एक बज रहे थे बाहर जोरों की बरसात हो रही थी दूर दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ था टोनी ने खिड़की के पास खड़े होकर एक ओर सिगरेट सुलगाई और धीरे धीरे अंदर कश खींचने लगा तभी उसकी नजर अस्पताल से कुछ दूर सड़क के किनारे लगी एक स्ट्रीट लाइट पर गई स्ट्रीट लाइट की पीली रौशनी में गिरती हुई बारिश की बूंदें बहुत सुन्दर लग रही थी |

"Cursed Dance Troupe Unveils Sinister Secrets: Beware the Serbian Dancing Lady's Deadly Moves"
Local Legend Takes a Sinister Turn as Dancers Fall Under a Supernatural Spell

Inexplicable Horrors and Ghostly Grooves: The Dark Secrets of the Serbian Dancing Lady टोनी एक पल के लिए अपनी चिंताएं भूलकर उन बूंदों की झिलमिल में खो गया अगले ही पल टोनी को उस स्ट्रीट लाइट की दूधिया पीली रौशनी में एक अजीब सी औरत दिखाई पड़ी उस औरत को देखकर टोनी को कुछ सिहरन सी महसूस होने लगी आधी रात के समय जब मूसलाधार बरसात में परिन्दा भी सड़क पर नहीं दिखाई दे रहा था अचानक ही एक औरत का स्ट्रीट लाइट के नीचे अजीबो गरीब तरीके से नाचना उसे सकते में डाल रहा था उस महिला ने सफेद रंग की हैट लगा रखी थी, जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं पड़ रहा था हाथों में सफेद रंग के ग्लव्स पहन रखे थे पैरों में छोटी सी स्कर्ट और सफेद रंग का बॉडी सूट पहने वह अपनी उंगलियों को हवा में घुमाते हुए नाच रही थी | 

"The Haunting of the Serbian Dancing Lady"
A Traditional Dance Transforms Into a Nightmare in Small Serbian Village

Unsettling Dance Rituals and Mysterious Disappearances Linked to the Serbian Dancing Lady टोनी बड़े ध्यान से उस रहस्यमयी दिखने वाली औरत को देख रहा था उसने महसूस किया कि जैसे वह अपनी उंगलियों को घुमाते हुए कोई अक्षर बना रही हो कुछ देर नाचने के बाद उसने टोनी की तरफ उंगली दिखाई और फिर अचानक से गायब हो गया उस औरत के टोनी की ओर उंगली से इशारा करने के कारण वह बहुत डर गया और उसने झटके से खिड़की बंद कर दी कुछ देर बाद उसने फिर से धीरे से खिड़की खोलकर झांका तो वह औरत उसकी खिड़की के सामने नाचती दिखाई दी टोनी दौड़कर अपने बेड के पास आ गया अपनी आंखों से देखे हुए सच को झुठलाने की कोशिश करते हुए कुछ ही देर की जद्दोजहद के बाद उसे गहरी नींद आ गई टोनी सड़क के किनारे खड़ा हुआ सिगरेट के कश ले रहा था 

तभी उसके सामने वही औरत अजीब ढंग से नाचने लगी टोनी सम्मोहित होकर उसकी ओर बढ़ा जा रहा था जैसे ही टोनी उस औरत के ठीक सामने पहुंचा, उसने अपना चेहरा ऊपर कर लिया स्ट्रीट लाइट की रौशनी में उस लेडी का चेहरा साफ नजर आ रहा था उसका चेहरा सफेद और जोड़ीदार था आंखें इतनी अंदर घुसी हुई थी मानो अपनी जगह पर हो ही ना और आंखों के आसपास गहरे काले निशान बने थे होठ की जगह ब्लेड से कटी हुई खाल दिखाई दे रही थी, जिसके आस पास काला गाढ़ा खून जमा था उसने अपनी भयानक से पीली आंखों से टोनी को घूरा तो टोनी अपनी जगह पर खड़े खड़े कांप रहा था |

अब उसके अंदर एक भी पल वहां रुकने की हिम्मत नहीं बची थी अपनी पूरी ताकत लगाकर टोनी दौड़ते हुए अपने कमरे लौट आया था कमरे के अंदर गहरा अंधेरा फैला हुआ था टोनी के कमरे में पहुंचते ही नीले रंग की मद्धम रौशनी कमरे में फैल जाती है और टोनी के पापा एंथनी ठीक उसी लेडी की तरह अपनी उंगलियां हिलाते हुए नाचने लगते हैं अपने पापा को इस तरह अजीबो गरीब डांस करते देखकर टोनी की सांस उखड़ने लगी थी अपनी पूरी ताकत जमाकर वह जोर से चिल्लाया पापा! टोनी इतनी जोर से चिल्लाया था कि उसकी अपनी ही आवाज से नींद टूट गई थी वह घबराकर उठकर बैठ गया उसके माथे पर पसीने की बूंदे थी | 

 प्यास से गला सूख रहा था पानी पीने के लिए वह बिस्तर से उतरा तो देखा सुबह के पांच बज गए थे यह सिर्फ एक सपना था पापा को चेक कर लेता हु उन्हें कुछ चाहिए तो नहीं धोनी पापा के बेड के पास जाकर उन्हें आग लगाता है, लेकिन उनका शरीर बिल्कुल ठंडा पड़ चुका था सिस्टर डॉटर, ओह गॉड मेरी मदद करो, टोनी की आवाज सुनकर डॉक्टर दौड़ते हुए वहां आ जाते हैं ये कैसे हो गया विश्वास नहीं होता? मिस्टर एंथनी रात तक बिल्कुल स्टेबल थे यह कैसे हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा है, पता नहीं अचानक क्या हुआ पर वो अब नहीं रहेडॉक्टर की बात सुनकर टोनी दीवार का सहारा लेकर पीछे हट गया उसे गहरा सदमा लगा था अंतिम संस्कार करने के बाद वह अपने कमरे में गुमसुम बैठा कुछ सोच रहा था |

 अचानक ही उसे डांसिंग लेडी याद आई तो उसके चेहरे के भाव बदलने लगे मेरे पापा को इस तरह नाचते देखना और उनकी मौत हो जाना, सचमुच इन दोनों बातों में कोई कनेक्शन है उन्हें स्ट्रीट लाइट के नीचे डांस करती उस लेडी ने भी शायद अपनी उंगलियों से एक शेप बनाई थी बिफोर एंथनी फिर उसका मेरी तरफ उंगली दिखाना ही मुझे कुछ बताना चाह रही थी ये बात दिमाग में कौंधते हैं टोनी डर से कांप उठा था क्या मिस्ट्री इस लेडी की कहानी है? इसे कैसे पता था कि पापा की मौत होने वाली है? एक एक करके न जाने कितने सवाल उसके मन में आने लगे टोनी के लिए अब एक भी पल अपने घर में ठहरना मुश्किल हो रहा था |

उसने उसी समय अपनी गाड़ी निकाली और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए शहर से बाहर निकल आया सर्विया की मेन सिटी से बाहर एक छोटी सी लेक के किनारे लकड़ी का बना हुआ यह छोटा सा फार्म हाउस बचपन से ही टोनी का फेवरेट था जब भी उसे अकेले में समय बिताना होता वह यहीं आकर अपने दिन बिताता उसके पापा ने यह फार्म हाउस उसके तहत बर्थडे पर उसे गिफ्ट की थी टोनी की गाड़ी फार्म हाउस के बाहर आकर ठहर गई थी कुछ देर बाद टोनी एक पुरानी अलबम के पन्ने पलट रहा था तभी उसे लगने लगा जैसे खिड़की के कांच के पास किसी की गुनगुनाहट सुनाई पड़ रही है धीमे कदमों से वह खिड़की के पास जाकर कान लगाकर सुनने लगा टोनी को किसी औरत के बोलने की अस्पष्ट सी आवाज सुनाई देने लगी डरते हुए उसने पर्दा हटाया तो खिड़की को देखकर उसकी सांसें फूलने लगी वहां खून से एक मैसेज लिखा हुआ था, मौत हु मै टोनी की नजर सड़क की ओर गए, लेकिन सामने सुनसान जगह पर हूबहू वही लेडी अभी भी अपनी ही धुन में मगन नाच रही थी | 

 डरते हुए टोनी ने उसके हाथों की तरफ देखा आज भी वो लेडी अपनी उंगलियों से कोई आकृति बना रही थी M फॉर मिशेल, टोनी प्लीज़ सब कुछ तो छीन चुकी हूं मिशेल को छोड़ दो टोनी अपने मुंह घुटने में छिपाए कुछ देर तक रोता रहा रोते रोते ही कब उसकी आंख लग गई, उसे पता ही नहीं चला तभी सपने में फिर से उसे वही लेडी दिखाई दी इस बार वो डांस नहीं कर रही थी हाथों से इशारा करके उसने टोनी को अपने पास बुलाया टोनी एक भूत की तरह उसके इशारे पर उसकी ओर बढ़ने लगा उसके कानों के पास आकर लेडी ने फुसफुसाते हुए इंग्लिशमें कुछ कहा जिसका मतलब था मौत हु मै, मैं तुमसे तुम्हारा सब कुछ ले जाउंगी मृत्यु ही अंतिम सत्य है चलो मेरे साथ चलो कहते हुए वो लेडी टोनी का हाथ पकड़कर खींचने लगी टोनी ने अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे दूर धकेल दिया और अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगा अचानक ही टोनी की नींद टूट गई रात के दो बज रहे थे टोनी ने घबराहट में अपना फोन उठाया और मिशेल का नंबर डायल कर दिया लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला माथे पर आते पसीने को पोछते हुए उसने एक बार फिर से नंबर डायल किया ही मिशेल, तुम फोन क्यों नहीं कर रही थी? मैं कितना गबरा गया था, तुम्हें पता भी है मिशेल नहीं रही टोनी वो मर गयी |

इतना सुनते ही टोनी का फोन उसके हाथों से छूटकर नीचे गिर पड़ा डांसिंग लेडी ने सच ही कहा था कि वह उसका सब कुछ ले जाएगी टोनी की जिंदगी में उसके पिता एंथनी और उसकी मंगेतर मिशेल के अलावा और कोई नहीं था उन दोनों की मौत के बाद टोनी के पास जैसे जीने का कोई मकसद ही नहीं बचा था कई बार उसके दिल में आता कि वो आत्महत्या कर ले और अपने पिता और मिशेल के पास चला जाए वो रात रात भर सिगरेट फूंकता डांसिंग लेडी की तलाश में इस गली से उस गली घूमता लेकिन शायद मौत हमने खुद दी है हम मौत को नहीं जान सकते उस दिन के बाद वो डांसिंग लेडी टोनी को कभी दिखाई नहीं दी अपने मन के भीतर कहीं ना कहीं टोनी ये ज़रूर जानता था कि वो डांसिंग लेडी अपना नया शिकार ढूंढने सर्बिया की सड़कों पर एक बार फिर से ज़रूर निकलेगी टोनी अब अपने ब्लॉग के जरिए सारी दुनिया को डांसिंग लेडी से सावधान कर रहा है | 

Read more best horror story

Post a Comment

0 Comments