The Haunted House Restaurant: A Unique and Spooky Dining Experience
Haunted House Restaurant वेस्ट बंगाल के मल्लापुरम स्थित Haunted House Restaurant वैसे तो दिखने में किसी भी पुराने घर जैसी ही है पर वह अपने अंदर ऐसे कई गहरे राज छुपाए बैठी है जिसे जानकर शायद किसी के भी होश उड़ जाएं Haunted House Restaurant कई सालों पहले जमीदारों की कचेरी यानि एक कोर्ट हाउस था जहां जमींदार उस समय की छोटी मोटी दिक्कतों पर अपना फैसला देते थे।
The Haunted House Restaurant: A Unique and Spooky Dining Experience |
The Haunted House Restaurant: A Spine-Chilling Dining Experience Like No Other
और साथ ही साथ वो उनकी अयाशी करने की जगह भी थी माना जाता था कि कई जमींदार वहां इकट्ठा होकर खूब शराब पीते थे और मौज मस्ती करते थे इतना ही नहीं जो भी लड़की उनको पसंद आती तो वह उसे जबरदस्ती उठाकर बाहर लाकर नाचने वाली बनाकर उस haunted house restaurant में कैद कर लेते थे।
The Haunted House Restaurant: A Spooky Dining Experience
कई सालों तक Haunted House Restaurant में कई औरतों के साथ जुल्म हुए पर जैसे जैसे जमींदारों की ताकत खत्म होने लगी, उनके परिवार वाले Haunted House Restaurant छोड़कर हमेशा के लिए चले गए लेकिन पीछे छूट गई उन औरतों की आत्माएं जिन्होंने अपने ऊपर हुए जुल्म से haunted house restaurant के अंदर ही अपना दम तोड़ लिया था Haunted House Restaurant खाली होने के कुछ साल बाद जब उसे तोड़ने के लिए कुछ मजदूर एक कांट्रैक्टर के साथ वहां आए तो तोड़फोड़ के दौरान उन्हें वहां कई इंसानी हड्डियां मिली जो गांव वालों के हिसाब से उन्हीं नाचने वाली औरतों की थी लोग मानते थे।
The Haunted House Restaurant: A Spooky and Memorable Dining Experience
कि उन्हीं सब नाचने वाली औरतों में से एक औरत की आत्मा आज भी वहां भटकती है उस औरत की मौत Haunted House Restaurant में ही हुई थी और उसका भूत अगर किसी को दिख जाए तो कुछ दिनों में उस आदमी का मरना पक्का हो जाता है हरिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हरिया उसी गांव का रहने वाला एक किसान था।
The Haunted House Restaurant: A Spooky Dining Experience |
हालांकि उसने भी Haunted House Restaurant के बारे में कई कहानियां सुन रखी थी, पर वो उनमें से किसी को भी नहीं मानता था एक रात हरिया काफी ज्यादा थक गया था तो उसने पक्की सड़क की बजाए Haunted House Restaurant के बगीचे से गुजरता हुआ छोटा रास्ता लेने का सोचा पर उसे नहीं मालूम था कि यह उसकी जिंदगी का आखरी सफर होने वाला है हरिया उस बगीचे में घुसा तो बगीचा उसे बाकी बगीचों की तरह ही लगा पर वहां सिर्फ जंगली घास और सन्नाटा था लोगों के मुताबिक अभी तक उसे उस औरत की पायल की आवाज की छनछन सुनाई देनी चाहिए थी।
पर वहां सिर्फ उसे रात के झींगुरों की आवाज सुनाई दे रही थी उन झींगुरों की आवाजों के बीच जो थोड़ा बहुत उस औरत के भूत का डर था, वो भी चला गया और वो अब बिना डरे आराम से वहां जाने लगा लेकिन उसके मन में कुछ अजीब सी चीजें चल रही थी।
वह धूल मिट्टी से घिरा हुआ Haunted House Restaurant उसे एक अजीब किस्म की खूबसूरती का अहसास दे रहा था जैसे किसी बड़े मॉन्यूमेंट या किसी राजा के महल को देखकर होता है न जाने कितने अमीर लोग यहां आकर जश्न मनाते होंगे यह बात सोचते सोचते और Haunted House Restaurant को देखते देखते वो कोर्ट हाउस के सामने रुक गया तभी हरिया को एक पायल की छनछन की हल्की सी आवाज सुनाई दी वह कुछ सोच पाता उससे पहले ही उसे महसूस हुआ कि जैसे Haunted House Restaurant की निचली मंजिल के कोने वाले कमरे से कोई उसे देख रहा है हरिया को लगा कि यह उसकी थकान का नतीजा है।
तो उसने उस अहसास को नजरअंदाज करके वापिस घर की ओर चलना शुरू कर दिया बस बगीचे के अंत तक पहुंचने ही वाला था जब उसे ऐसा लगा जैसे उसकी साथ वाली दीवार पर कुछ हलचल हुई है उसने झटके से देखा तो वहां पर किसी की परछाई थी जो धीरे से हिलती हुई दीवार के ऊपर जाकर रुक गई हरिया हक्का बक्का उसी परछाई को देख रहा था।
तभी उस जगह से उसे पायल की चमकार सुनाई दी और फिर धीरे धीरे वह आवाज बढ़ती चली गई अब हरिया को ऐसा लग रहा था कि जैसे उस कोर्टरूम के अंदर नाच गाना चल रहा है उन सब आवाजों को सुनकर हरिया के पसीने छूटने लगे, क्योंकि अगर उस औरत के भूत के होने की बात सच थी तो उसकी मौत आज पक्की थी।
इससे पहले हरिया कुछ कर पाता वह परछाई कहीं गायब हो गई और सारी आवाजें भी अचानक बंद हो गई हरिया डरता हुआ थोड़ा आगे बढ़ा तो उसे फिर से पायल सुनाई दी और बिना चीखते हुए भी उसकी आंखें वहां चली गई, जहां उन्हें नहीं जाना चाहिए था उसी दीवार के ऊपर जहां कुछ देर पहले उसे एक परछाई दिख रही थी, अब वहां एक औरत बैठी हुई थी।
उस औरत के बड़े बड़े और गहरे काले बाल थे और बेहद ही सुंदर और गहरी आंखें वह बस वहां बैठे हुए अपने पैर हवा में झुका रही थी और उसके कपड़े सालों पुराने लग रहे थे वह औरत एक उदास सा गाना गुनगुना रही थी और फिर वो औरत एकदम से चुप हो गई अचानक से वो हरिया को घूर कर देखने लगी और मुस्कुराने लगी वो मुस्कुराहट देखकर हरिया को ऐसा महसूस हुआ जैसे वो औरत उसकी जिंदगी तबाह कर देगी लेकिन अचानक वो औरत वहां से गायब हो गई हरिया वहां से जल्द से जल्द भागना चाहता था।
पर वो जैसे ही भागने के लिए मुड़ा वो औरत उसके ठीक सामने आ गई हड़बड़ी में वो Haunted House Restaurant के बगीचे से निकलने के बजाय वो Haunted House Restaurant की ओर ही भागने लगा तभी एकदम से उसके कदम रुक गए क्योंकि Haunted House Restaurant के होने वाले कमरे से सच में उसे कोई देख रहा था उसे वहां एक बहुत ही डरावना आदमी दिखा जो शायद वहां के किसी जमींदार का भूत था कहानियों के मुताबिक उस नाचने वाली औरत की मौत उसी जमींदार की वजह से हुई थी और उसी औरत की आत्मा ने उस जमींदार को Haunted House Restaurant में मार डाला था।
हरिया को उसे देखते ही यकीन हो गया कि Haunted House Restaurant में कई सारी आत्माएं बसती हैं उस आदमी को देखते ही जोर से चिल्लाया और चिल्लाते हुए ही वहां से कहीं भाग निकला भागते भागते वो किसी तरह अपने घर पहुँच गया हरिया उस दिन के बाद अकेला रहने लगा और उस रात जो Haunted House Restaurant में उसके साथ हुआ उसकी कहानी पूरे गांव में फैल गई जिसके बाद गांव में Haunted House Restaurant का डर और बढ़ गया उस रात के बाद हरिया डरा डरा रहने लगा था।
कोई अगर हरिया से कुछ पूछता तो हरिया बस यही जवाब देता वो Haunted House Restaurant वाली औरत यही है और वो मुझे देखकर मुस्कुरा रही है हरिया की बीवी उसे कई पीर फकीर के पास ले गई पर हरिया और कमजोर होता रहा वो सब कुछ छोड़कर बस अपने कमरे के कोने में डरा हुआ बैठा रहता था दिन में हरिया चुपचाप रहता और हर रात को उसके घर से उसकी चिल्लाने की आवाजें आती क्योंकि ना चाहते हुए भी अगर हरिया की आंख लग जाती थी।
तो वो बस यही बोलते हुए नींद से उठता पसीनों में तर वो चिल्ला चिल्लाकर सबको पता था कि वो उसके सपनों में आई है और वो उसे जान से मार देगी दिन ब दिन हरिया की तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी एक दिन जब हरिया की बीवी खेत से काम करके वापस आई तो उसे घर में घुसते ही अपने पति हरिया की लाश मिली क्या था ऐसा उस कचहरी बाडी में? क्या सच में वो कोर्ट हाउस हॉन्टेड है? और कितनी आत्माएं भटक रही हैं वहां? आपको क्या लगता है।
charlie charlie Game, Charlie Charlie: Horror Story | Regar Rajasthani |
Insidious : Unveiling the Horror Story Within, Regar Rajasthani |
0 Comments