Psycho Bunny: Horror Story, A Mysterious and Mysterious Tale

Mysterious Tale Of Psycho Bunny

दुनिया के हर कोने में रोज न जाने कितने murders होते हैं कभी पैसों के लिए तो कभी दुश्मनी में लेकिन कुछ muders ऐसे होते हैं जो हमेशा एक मिस्ट्री बनकर रह जाते हैं लेकिन कोई भी इंसान मर्डरर बनता कैसे है? ऐसा क्या होता है उस इंसान के साथ कि उसके पास और कोई भी चारा नहीं होता ऐसा ही कुछ हुआ bunny के साथ एक सीधा साधा डेंटिस्ट एक लड़की के प्यार में डूबा हुआ कर बैठा एक murder क्या bunny एक psycho bunny बन चुका है, अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है? हम भी आपको बताएंगे एक दिल दहला देने वाली murder mystery के बारे में जिसका नाम है Psycho Bunny

Psycho Bunny

दोपहर के 02:00 बजे बैंगलोर के एक टू बीएचके फ्लैट में कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां के लोगों के अंदर एक अजीब सा खौफ फैला दिया उस फ्लैट में से एक 24 साल की लड़की की लाश मिली उस लाश की हालत ऐसी थी जैसी बैंगलोर पुलिस ने पहले कभी नहीं देखी थी उस लड़की के सर पर एक गहरी चोट लगी थी और पूरे चेहरे पर कांच के छोटे छोटे टुकड़े घुसे हुए थे

उस लड़की की बॉडी का रंग नीला पड़ चुका था और उससे एक बहुत अजीब सी महक आ रही थी ऐसा लग रहा था जैसे उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हों वो लाश अनिशा की थी

अनिशा दिल्ली से बिलॉन्ग करती थी और बैंगलोर की एक आईटी कंपनी में काम करती थी यह मामला बैंगलौर पुलिस के सामने तब आया जब अनिशा के ऑफिस कलीग और दोस्त सृष्टि ने पुलिस को फोन करके बताया, अनिशा कई दिन से ऑफिस नहीं आ रही थी और अपना फोन भी नहीं उठा रही थी सृष्टि जब उसके घर गई और उसने अनिशा के फ्लैट का मेन डोर खोलने की कोशिश की तो वह असानी से खुल गया वह फ्लैट के अंदर घुसी तो उसने देखा कि अनीशिया के बेडरूम में उसकी डेड बॉडी पड़ी थी

घर के अंदर investigate करते हुए पुलिस का दिमाग चकरा रहा था क्योंकि उन्हें वहां न तो कोई फिंगरप्रिंट्स, न ही घर में कोई चोरी और ना ही किसी तरह का कोई सबूत मिल पा रहा था, क्या ये खून किसी, सृष्टि ने पुलिस को बताया कि अनिशा उस फ्लैट में अभी हाल ही में शिफ्ट हुई थी और जब से वह उस फ्लैट में शिफ्ट हुई थी, तब से उसका बर्ताव बहुत ही ज्यादा बदल गया था

अनिशा जो सबसे पहले ऑफिस आ जाया करती थी, अब सबसे लेट ऑफिस पहुंचती थी हमेशा सबके साथ घुल मिलकर रहने वाली अनिशा एकदम से शांत और चिड़चिड़ी हो गई थी और हमेशा किसी न किसी को उसको उसके घर तक छोड़ने पर इन्सेस्ट करती थी

जब पुलिस ने अनिशा के पड़ोसियों से पूछताछ की तो उन्हें भी पिछले कुछ दिनों में कोई शोर सुनाई नहीं दिया लेकिन एक बूढ़े आदमी ने मौत का जिम्मेदार उसके फ्लैट को ठहराया उसने बताया कि वह फ्लैट हॉन्टेड है और उस फ्लैट में एक शराबी आदमी रहता था, जिसने उस फ्लैट में सुसाइड कर ली थी तब से उसकी आत्मा उस फ्लैट में भटकती है लेकिन बाकी मेंबर्स ने उस बूढ़े आदमी को झुठला दिया है और पुलिस को अपने बयान में कहा कि वह सठिया गया है और वह कुछ भी बोलता रहता है पुलिस को भी उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ

अनिशा की छवि नाम की एक दोस्त ने पुलिस को कुछ ऐसा बताया जिससे सबके होश उड़ गए उसने बताया कि यह सब एक लड़के रजनीश का किया धरा है रजनीश अनिशा के स्कूल में पढ़ता था और उसके नए फ्लैट में शिफ्ट होने के बाद वह उसे सबसे पहले नीचे के एक जनरल स्टोर पर मिला था और उनकी वहां एक बार बात भी हुई थी रजनीश और अनिशा की मुलाकात के अगले दिन ही अनिशा को एकदम से उसके फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया जो उसे रजनीश ने करा था

 रजनीश ने अनिशा को यह बताया कि वह उससे स्कूल टाइम से बहुत ज्यादा प्यार करता है इसके बाद रजनीश अनीशा को अजीब अजीब मैसेज भेजकर परेशान करने लगा अनीशा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह अनिशा को जगह जगह फॉलो करने लग गया इसके बाद अनिशा बहुत डरी डरी रहने लगी, क्योंकि उसे लग रहा था कि रजनीश उसे हर जगह अपनी पल्सर बाइक और रेड हेलमेट पहने फॉलो करता रहता है

छवि ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह अनिशा को उसके घर छोड़ने गई थी तो उसने अनिशा के अपार्टमेंट के बाहर पल्सर बाइक पर लाल हेलमेट पहने हुए एक आदमी को देखा भी था लेकिन उस हेलमेट की वजह से छवि उसका चेहरा नहीं देख पाई थी पुलिस ने जब रजनीश को ढूंढने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि रजनीश पिछले 10 सालों से यूएसए में रह रहा है

जब छवि को रजनीश की फोटोज दिखाई गई तो छवि ने कहा कि वह आदमी जिसे उसने देखा था वह एकदम दुबला पतला था और उस फोटो में रजनीश काफी हट्टा कट्टा लग रहा था इसका मतलब साफ था वो जो कोई भी था वो अनीशा को स्टॉक कर रहा था और रजनीश का झूठा नाम यूज कर रहा था फिर पुलिस ने छवि के बयान के मुताबिक उस जनरल स्टोर को ढूंढा जहां अनिशा उस आदमी से पहली बार मिली थी और स्टोर की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस भी हैरान हो गई क्योंकि हर सीसीटीवी फुटेज में अनीशा उस स्टोर के अंदर अकेली ही थी

उसके साथ कोई और नहीं था पुलिस ने जब अनिशा` के अपार्टमेंट की लॉबी और लिफ्ट की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उन्हें दिखा कि अनीशा कुछ रात पहले रात के करीब 01:00 बजे बहुत घबराई हुई अपनी सोसाइटी में घुसी और लिफ्ट में जाते ही रोने लगी लिफ्ट में उसके साथ कोई नहीं था एक जगह आकर लिफ्ट का दरवाजा खुला, लेकिन उसमें कोई घुसा नहीं और तभी अचानक से सीसीटीवी फुटेज बंद पड़ गई

सोसाइटी वालों ने बताया कि उसकी आगे की रिकॉर्डिंग ही नहीं हुई थी, क्योंकि वह सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया था वह आखिरी बार था जब अनीशा सोसायटी से बाहर निकली थी, क्योंकि उसके कुछ दिन बाद ही उसकी लाश उसके फ्लैट से मिली पुलिस ने उस लाल हेलमेट वाले स्टॉकर को हर जगह ढूंढा पर उन्हें वह कहीं नहीं मिला और वह केस हमेशा के लिए एक मिस्ट्री बनकर रह गया

पर किसने मारा अनिशा को? क्या उसका फ्लैट सच में हॉन्टेड था या फिर वह लाल हेलमेट वाला स्टॉकर अनीशा से प्यार करता था? पर क्या ऐसा हो सकता है कि अनीशा ने उसके प्यार को यूज करके उसे ठुकरा दिया और इसी वजह से उसने अनीशा की जान ले ली क्या सच में किसी इंसान का प्यार उसे इस हद तक ले जा सकता है कि वो किसी की जान ले ले?क्या वो एक psycho bunny बन चूका है? क्या है अनिशा की मिस्ट्री?

Post a Comment

0 Comments