Top 1 Success Story of Part 1 2023 | The Dark Truth of Relationship

                                Success

The Dark Truths of Relationship

Just imagine आप अभी 10th class में हो और आपने अपनी क्लास में 90% marks score कर लिए और फिर आगे की पढ़ाई के लिए आपके पैरेंट्स आपको कोटा ले गए 

Success Story

वहां पर भी आपने पहले ही में क्लास को टॉप कर लिया कोचिंग के सभी टीचर्स आपकी तारीफ कर रहे हैं और सभी स्टूडेंट्स आपको चारों ओर से घेरकर खड़े हो गए और आपसे पूछ रहे हैं कि अरे भाई भाई बताना टॉप कैसे किया? 

लेकिन इतने में आपको पीछे से एक लड़की की आवाज आती है,  रोहित क्या मैं तुम से एक मिनिट बात कर सकती हूं? तो यह एक आवाज आपकी लाइफ को किस तरह से एक नया मोड़ दे सकती है चलिए आज की स्टोरी में जानते हैं

दोस्तों रोहित नाम का एक लड़का था बड़ा सीधा और सरल पतली कद काठी लंबा सा चेहरा चेहरे पर चश्मा और हल्की हल्की दाढ़ी रोहित पढ़ने में बहुत तेज था वो रहता एक छोटे से गांव में था, लेकिन उसके सपने बहुत ज्यादा बड़े थे वो 10th class की पढ़ाई के बाद IIT में पढ़ना चाहता था एक बड़ा इंजीनियर बनना चाहता था

अपने मां बाप का, परिवार का और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहता था रोहित के सपने में उसके पिता भी उसके साथ थे और जब रोहित 10th class में 98% marks लेकर आया तो उसके पिता उसे आगे की पढ़ाई के लिए कोटा ले आए

कहते हैं कि कोटा IIT और NEET की तैयारी करने वालों के लिए मक्का मदीना है रोहित ने कोटा में एक छोटा सा कमरा लिया, जिसमें उसका एक छोटा सा पलंग, एक टेबल और एक कुर्सी थी उसने अगले ही दिन से कोचिंग जाना शुरू कर दिया जब उसने देखा कि वो वहां अकेला नहीं था बल्कि उसके जैसे हजारों बच्चे तैयारी करने के लिए उसके साथ बैठे थे तो वो घबरा गया

उसे लगा कि वो इतने टफ competition को फेस नहीं कर पाएगा जब भी वो साइकिल से कमरे पर जाता या कोचिंग आने के लिए रवाना होता तो अपने आसपास चलते हुए इतने सारे बच्चों से वो सिहर उठता वो देखता कि यहां आते ही सब लोगों के दोस्त बनना शुरू हो गए थे और किसी किसी के तो रिलेशनशिप भी शुरू हो गए थे 

तो उसे ऐसा लगता कि जैसे वह जिंदगी में कुछ भी नहीं कर सकता फिर जब उसे कुछ छात्रों की सुसाइड की खबर सुनने को मिलती तो उसकी घबराहट और भी ज्यादा बढ़ जाती लोग कहते शहर में negativity है लोग कहते हैं कि ये शहर बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर देता है लोग कहते हैं कि ये शहर बच्चों का confidence तोड़ देता है गलत कहते हैं 

ये लोग ये शहर आपसे थोड़ा सा लेता जरूर है, लेकिन बदले में आपको बहुत कुछ देता भी है ये शहर आपको इतना देता है, इतना देता है जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते बदले में ये आपसे मांगता है तो बस मेहनत, लगन और ईमानदारी कल आप सभी लोगों का टेस्ट है 

ये आपका पहला टेस्ट है इसलिए जमकर मेहनत करना और ईमानदारी से टेस्ट देना केवल सर ने कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों से कहा उन बच्चों में रोहित भी बैठा हुआ था रोहित ने जब ये बात सुनी तो उसे अच्छा लगा थोड़ी हिम्मत मिली अगले दिन वो टेस्ट में बैठा और जैसा केवल सर ने कहा उसने वैसे ही टेस्ट दिया 

जब रिजल्ट अनाउंस हुआ तो उसे पता चला कि उसने पूरी क्लास को टॉप किया है केवल सर ने उसे आगे बुलाया और कहा शाबाश बहुत अच्छे आपको कोटा में रहकर क्या करना है, कैसे करना है, ये आप इस लड़के से सीख सकते हैं keep it up रोहित 

जब केवल सर ने रोहित की पीठ थपथपाई तो उसका confidence और भी ज्यादा बढ़ गया जैसे ही क्लास खत्म हुई तो बहुत सारे बच्चे रोहित को घेरकर खड़े हो गए थे और उसे जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर उसने टॉप कैसे किया

अरे मुझे नहीं पता मैंने टॉप कैसे किया मैं तो बस यहां से अपने कमरे पर जाता और पढ़ाई करने बैठ जाता और जब बोर होता तो घर पर बात कर लेता और फिर से पढ़ाई करने बैठ जाता फिर थोड़ा टहल आता और फिर से पढ़ने लगता और बस में सो जाता 

रोहित ने यह बात बड़ी आसानी से कह दी लेकिन किसी को भी उसके ऊपर विश्वास नहीं हो रहा था रोहित उन्हें विश्वास दिलवाना भी नहीं चाहता था इसीलिए वो अपने कमरे पर जाने के लिए निकलने लगा लेकिन इतने में उसे पीछे से एक लड़की की आवाज आई 

रोहित तुमसे एक मिनिट बात कर सकती हूं रोहित ने जब पलटकर देखा तो पाया कि शालिनी उसके सामने खड़ी थी वो इस क्लास की ही नहीं बल्कि कोचिंग की भी सबसे सुंदर लड़की थी रंग गोरा, आंखें भूरी और बाल काले कितने ही बच्चे तो शालिनी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते थे 

रोहित ने भी उसे कोचिंग पर एक दो बार देखा था लेकिन उसने कभी ये नहीं सोचा था कि शालिनी उसे आगे से बात करने के लिए आएगी अरे शालिनी हां बताओ ना जैसे ही शालिनी रोहित के पास आई तो उसके पैर थर थर कांपने लगे 

उसके दिल की धड़कन तेज हो गई फिर भी उसने अपनी सांस संभालते हुए कहा यार बताना तो जिस टेस्ट में लोगों के सिक्सटी परसेंट मार्क्स भी नहीं आ रहे हैं, उसमें तुमने 90% स्कोर कैसे कर लिया? शालिनी ने अपनी मीठी सी आवाज में मुस्कुराते हुए पूछा तो रोहित के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और उसने कहा, अरे मैं अभी वही तो बता रहा था कि मैं यहां से रूम पर जाता था और,

ऐसे नहीं सुना मुझे अरे यार टॉप किया है एक छोटी सी डेट तो बनती है ना अच्छा चलो मेरे साथ शालिनी ने कहा और रोहित को अपने साथ ले जाने लगी केवल सर ने जब उन दोनों को साथ जाते हुए देखा तो वो मन ही मन रोहित के लिए प्रार्थना करने लगे 

इधर शालिनी ने सड़क से ऑटो पकड़ा और उसे सीधा शहर के सबसे बड़े मॉल में ले गई रोहित अपनी जिंदगी में पहली बार ऑटो में बैठा था वो अपनी जिंदगी में पहली बार किसी मॉल को अंदर से देख रहा था कुछ देर के बाद शालिनी उसे अपने साथ एक बढ़िया सी फास्ट फूड की दुकान पर ले गई और बोली मैं तो एक मिल्कशेक और एक छोटी सी पीजा खाऊंगी तुम क्या करोगे?

शालिनी ने पूछा और मैन्यू रोहित की तरफ बढ़ा दिया रोहित फिर से घबरा गया वो तो मेन्यू पर लिखे नामों को भी पहली बार पढ़ रहा था और फिर जब उसने उसके पास में लिखी rates को देखा तो वह और भी ज्यादा सिहर गया अरे मेरे लिए तो तुम खुद ही ऑर्डर कर दो ना क्यूं तुम्हें कुछ नहीं खाना?

मुझे नहीं पता यार यहां पर क्या कैसा मिलता है मैं कभी ऐसी जगह आया नहीं हूं अगर हमें गांव में पार्टी करनी होती थी तो हम ज्यादा से ज्यादा कचौड़ी या पानीपुरी खा लेते थे

what तुम कौनसी जमाने में रहे हो? वह हो तुम तो कुछ ज्यादा ही भोले हो यार अच्छा चलो मैं तुम्हारे लिए कुछ स्पेशल ऑर्डर करती हूं ठीक है शालिनी ने कहा और रोहित के लिए भी अपनी तरफ से ऑर्डर लगा दिया और बताओ कहां से हो, क्या करते हो, यहां कैसे आना हुआ वगैरह वगैरह शालिनी ने पूछा

रोहित ने उसे अपने बारे में बताया तो वह ध्यान से सुनती रही और आखिर में बोली my god रोहित, तुम्हारी तो कोई लाइफ ही नहीं है सुबह उठो, कोचिंग पढ़ाई करो, रूम पर जाओ, पढ़ाई करो, घर पर बात करो, फिर पढ़ाई करो

ये सब क्या है? I know IIT is hard, लेकिन लाइफ से बढ़कर तो नहीं है ना? अरे वह लाइफ ही क्या जिसमें थोड़ा फन न हो रोहित शालिनी की बात को ध्यान से सुन रहा था उसे लग रहा था कि वह सही कह रही है उसे हर वक्त हर किसी ने यही कहा था कि उसे मेहनत करनी चाहिए कभी किसी ने यह नहीं कहा था कि लाइफ में मेहनत के साथ साथ मजा भी जरूरी है 

दोनों ने वहां बैठकर पेट भरकर खाया ढेर सारी बातें की खूब हंसे और फिर आखिर में शालिनी ने कहा अच्छा, तुम मेरी भी पढ़ाई में हेल्प कर सकते हो हो सकता है मैं थोड़ी mean sound करूं मैं पढ़ाई में थोड़ी weak हूं घरवालों ने जबरदस्ती यहां भेज दिया

उनके पास बहुत पैसा है न मैं सोच रही हूं कि क्यों उनका ऐसा बिगाड़ पढने की कोशिश कर लेती हूं हां बिल्कुल, यह तो बहुत आसान है मैं तुम्हारी मदद करूंगा, रोहित ने कहा और दोनों वहां से उठ गए जैसे ही रोहित वहां से निकलने वाला था

तो शालिनी ने अपना हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया और पूछा फ्रेंड्स! रोहित ने भी झिझकते हुए अपना हाथ उसकी तरफ बढ़ा दिया रोहित अपनी जिंदगी में पहली बार किसी लड़की से हाथ मिला रहा था उसे कैसा महसूस हो रहा था, यह तो वह खुद भी नहीं बता सकता था 

रोहित ने आखिर में ट्रीट के पैसे दिए और वहां से चला आया आज बहुत दिनों के बाद उसे शहर में बहुत अच्छा महसूस हो रहा था उसे एक नई दोस्त मिल गई थी और वह भी शालिनी अभी तक जो सपना वह अकेले पूरा करना चाहता था, अब उसमें उसे शालिनी का भी साथ मिल गया था 

धीरे धीरे रोहित और शालिनी की नजदीकियां बढ़ती जा रही थी दोनों अब कोचिंग से पाँच मिनट पहले और कोचिंग के एक घंटे बाद तक एक दूसरे के साथ घूमते थे फिर धीरे धीरे दोनों ने साथ में कोचिंग से आना और जाना भी शुरू कर दिया दोनों घंटो कोटा के बाजारों और मॉल में घूमते रहते थे 

कभी रोहित पढ़ाई के बहाने शालिनी के घर चला जाता तो कभी शालिनी पढ़ने के बहाने रोहित के घर आ जाती देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे की तरफ attraction प्यार में बदल गया और उन्हें पता ही नहीं चला अब दोनों एक दूसरे के बिना रह ही नहीं पाते थे 

रोहित अब अपने घरवालों से कम और शालिनी से ज्यादा बातें किया करता था वह अपनी स्टडी टेबल पर कम और पार्क की बेंच पर ज्यादा बैठा करता था कोचिंग में भी उसका ध्यान बोर्ड की तरफ कम और शालिनी की तरफ ज्यादा होता था 

कोचिंग के बाकी लोगों ने भी उन दोनों को एक दूसरे के नाम से छेड़ना भी शुरू कर दिया और वह दोनों बस यह सुनकर शरमा जाते लेकिन यह सब केवल सर की आंखों के सामने हो रहा था वह देख रहे थे कि पहले टेस्ट के बाद से रोहित में भारी बदलाव आ गए थे 

वह देख पा रही थी कि उसका क्लास में ध्यान कम होता जा रहा था बाकी टेस्ट में भी उसके नंबर कम से कम ही होते जा रहे थे हद तो तब हो गई जब रोहित ने दो दिन तक क्लास बंक कर ली और शालिनी के साथ घूमने चला गया 

केवल सर से जब यह सहन नहीं हुआ तो उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जो शायद रोहित ने सपने में भी नहीं सोचा होगा 

तो आखिर क्या करने वाली थी केवल साथ? क्या वह रोहित और शालिनी को एक दूसरे से अलग करने के बारे में सोच रहे थे, या फिर उनका इरादा कुछ और ही था?

Part 2 Coming Soon

Post a Comment

0 Comments