Top 1 Success Story of Part 2 | The Dark Truth of Relationship

                   Success

The Dark Truths of Relationship

रोहित और शालिनी जब एक दूसरे के इतने करीब आ गए तो रोहित का ध्यान पढ़ाई से दिन ब दिन कम ही होता जा रहा था और यहां तक कि उसने शालिनी के साथ घूमने के लिए अपनी क्लासेज बंक करना भी शुरू कर दिया

Success


तो केवल सर से यह सहन नहीं हुआ उन्हें लगा कि उन्हें रोहित से बात करनी चाहिए इसलिए उन्होंने रोहित को अपने केबिन में बुलाया और अपने सामने बिठा लिया,  तुम दो दिन क्लास में क्यों नहीं थे ?

शालिनी के साथ बाहर घूमने गया थे केवल सर ने कड़े स्वर में कहा तो रोहित ने अपनी नजरें नीचे झुका ली वैसे तो मुझे पता है कि तुम दोनों के बीच में क्या चल रहा है,

पर क्या तुम हिम्मत करके मुझे यह बताओगे कि तुम दोनों के बीच क्या चल रहा है? केवल सर ने जब यह पूछा तो रोहित की नजरें इस बार सीधी जमीन में गड़ गई उसे केवल सर के सवाल से घबराहट हो रही थी

उसके माथे से पसीना बहने लगा बोलोगे या मैं बोलूं सर वह सर हम दोनों सिर्फ दोनों रिलेशनशिप में हैं,  मतलब? 

मतलब सर हम दोनों भी लंबी चदर,  रोहित ने बहुत हिम्मत करते हुए कहा केवल सर को पहले ही पता था कि उसका जवाब यही होने वाला है इसलिए वह अपनी जगह से खड़ी हुई और केबिन का दरवाजा लगा लिया

इसके बाद वह रोहित के पास आई और टेबल पर बैठते हुए बोले इधर देखो मेरी तरफ केवल सर ने रोहित के चेहरे को हल्का सा ऊपर उठाते हुए कहा तुम सच में एक दूसरे से प्यार करते हो ना तो मैं काम करता हूं

तुम्हारे और उसके घरवालों को बता देता हूं कि तुमने उनके लिए बहु ढूंढ ली है ताकि वह भी टेंशन फ्री हो जाए और तुम भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सको,  नहीं सर सर प्लीज़ ऐसा मत कीजिए,  क्यों अभी तो तुमने यही कहा था कि तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो तो जब प्यार किया तो डरना क्या?

नहीं सर, सर प्लीज प्लीज, मैं आपके हाथ जोड़ता हूं देखो अब तुम डर रहे हो इसका मतलब यह है कि प्यार तो नहीं है केवल सर ने कहा और रोहित की आंखों में देखने लगे रोहित इतना घबरा गया था कि उसकी आंखों से कभी भी आंसू गिर सकते थे

ऐसे में केवल सर ने उसे मुस्कुराते हुए देखा और कहा जिसे तुम प्यार समझ रहे हो वह प्यार नहीं है, सिर्फ अट्रैक्शन है तुम एक छोटे गांव से आते हो लड़कियों से बात करने का तुम्हारा एक्सपीरियंस नहीं है एक्सपोजर नहीं है,

इसीलिए पहले दिन तुम्हें शालिनी ने घास डाली तो तुम्हें लगा कि तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे लेकिन एक बात बताओ, प्यार में क्या कभी किसी का नुकसान होता है? तुम्हारी मां तुमसे प्यार करती है क्या वह तुम्हें खराब खाना खिलाती है या तुम्हें गंदे कपड़े पहनाती है?

तुम्हारे पापा तुमसे प्यार करते हैं क्या कभी उन्होंने तुम्हारी फीस भरने के लिए मना किया है? तुम्हें किसी खराब स्कूल में पढ़ाया है? रोहित के पास केवल सर की इस बात का कोई जवाब नहीं था, 

मैं तुम्हें एक महीने से देख रहा हूं रोहित मैं चाहता हूं कि तुम भी अपने आप को देखो अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट देखो रोहित मार्क्स कम पर कम होते जा रहे हैं,  तुम यहां IIT करने आए हो, 

अपने सपने पूरे करने आए हो तुम किन चक्करों में फंसकर रह गए? लेकिन पढ़ाई के अलावा भी तो लाइफ होनी चाहिए रोहित ने धीरे से कहा,  होनी चाहिए मगर तुम शहर में उस लाइव को ढूंढने आए हो या पढ़ने,

अगर तुम्हें लाइफ चाहिए थी तो तुम्हारा गांव क्या बुरा था? तुम्हें मैथ्स का गंदा खाना क्यों खा रहा है? क्यों अपने कपड़े खुद धोने? क्यों रहना है एक छोटे से किराये के कमरे में?रोहित के पास फिर से केवल सर की इस बात का कोई जवाब नहीं था

चलो एक काम करते हैं,  तुम एक दूसरे से प्यार करते हो ना? तो मैं तुम्हारा एक छोटा सा टेस्ट लेता हूं सिर्फ 15 दिन तक तुम शालिनी से कोई बात नहीं करोगे,  ना उसका फोन उठाओगे, ना उसके मैसेज का रिप्लाई करोगे और ना ही उससे कहीं मिलने जाओगे

अब तुम दोनों का प्यार सच्चा है या झूठा ये हमें 16वें दिन पता चल जाएगा अगर तुम जीते तो मैं सबके सामने तुमसे माफी मांगूगा और अगर मैं जीता तो तुम शालिनी और अपने रिश्ते को प्यार का नाम देना बंद कर दोगे और उसके चक्कर में अपनी पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दोगे बोलो डन!

रोहित ने केवल सर की शर्त के बारे में कुछ देर सोचा केवल सिर जो उसे दिखाने की समझाने की कोशिश कर रहे थे, वो उसे धुंधला धुंधला सा समझ तो आ रहा था लेकिन वो उसे पूरी तरह से समझना चाहता था इसलिए उसने कहा ठीक है सर,

जैसा आप कहें great, time starts now 

उसी दिन से रोहित ने शालिनी से बात करना बंद कर दिया था वो क्लास के बाद उसके पास आई मगर रोहित ने उस पर ध्यान नहीं दिया वो उसके साथ घर जाने के लिए निकली मगर रोहित अलग रास्ते से निकल गया उसने रोहित को फोन किया लेकिन उसने उठाया नहीं और ना ही उसके किसी मैसेज का जवाब दिया

ये सब करने में रोहित को शुरुआत के एक दो दिन बड़ी दिक्कत हुई उसकी इच्छा हुई कि वो बस एक बार शालिनी से बात कर ले लेकिन, फिर उसके सामने केवल सर का चेहरा आकर खड़ा हो गया,  धीरे धीरे शालिनी के भी फोन और मैसेजेस आना कम हो गए वो भी गुस्से में उसे क्लास में इग्नोर करने लगी

 इधर रोहित पढ़ाई में अपना मन लगाने की कोशिश करने लगा शुरुआत में उसे तकलीफ हुई लेकिन धीरे धीरे उसका ध्यान पढ़ाई की तरफ बढ़ता गया और 10 दिन के बाद तो वो पढ़ाई में इतना मगन हो गया कि उसे याद ही नहीं रहा कि शालिनी कौन थी और इस दौरान वह काफी अच्छा महसूस कर रहा था

उसे लग रहा था कि उसकी पढ़ने की पावर बढ़ गई है बस एक दिन और रोहित कल जब मैं टेस्ट में टॉप करूंगा तो शालिनी से जी भरकर बातें करूंगा रोहित ने अपने आप से कहा और टेस्ट से एक रात पहले सो गया

अगले दिन टेस्ट हुआ रोहित ने बहुत अच्छा पेपर लिखा रिजल्ट भी उसने जो सोचा था, वही आया उसने पूरी क्लास में फिर से टॉप किया केवल सर ने उसे फिर से क्लास के सामने बुलाया और सभी की तरफ देखते हुए कहा

हम मेहनत करते हैं, ईमानदारी से पढ़ते हैं लगन के साथ जी जान लगा देते हैं फिर भी आप लोगों को पता है कि हम सक्सेसफुल क्यों नहीं हो पाते क्योंकि हमारे आसपास बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन हैं,  हमें तो पता है कि हमारा फोकस क्या है, लेकिन हमारे डिस्ट्रैक्शन को यह पता है कि हमारी कमजोरी क्या है कोई लड़की किसी लड़के के साथ हैंगआउट करना चाहती है, कोई लड़का सिर्फ मोबाइल पर अपनी जिंदगी कुर्बान कर देना चाहता है और इन दोनों से ऊपर वो आते हैं जिनके होठों पर हमेशा सिगरेट और शराब रहती है

मैं आप सब लोगों से यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपको असली मेहनत पढ़ाई करने पर नहीं बल्कि अपने डिस्ट्रैक्शन को कम करने पर करनी है जितने कम डिस्ट्रैक्शन होंगे उतना फोकस पढ़ाई पर बनेगा और रोहित इस चीज का सबसे बड़ा उदाहरण है

केवल सर ने कहा सारी क्लास ने रोहित के लिए तालियां बजाई सिवाए शालिनी के रोहित उसी की तरफ देख रहा था वह अभी भी नाराज थी जब रोहित क्लास के बाद शालिनी से बात करने के लिए गया तो उसने देखा कि वह क्लास के किसी दूसरे लड़के के साथ निकल गई थी

उसने उसे आवाज भी दी शालिनी ने उसे पलटकर भी देखा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया रोहित को यह अजीब लगा तो वह भागता हुआ उसके पास गया और बोला, शालिनी शालिनी, क्या बात है? तुम उससे बात क्यों नहीं कर रही हो? नाराज हो,

इधर शालिनी ने उसे गुस्से में घूरते हुए देखा और अपने साथ खड़े लड़के का हाथ पकड़ते हुए बोली तुझे क्या लगता है तूने टॉप कर लिया है तो तू हीरो बन गया है,  तेरे जैसे टॉपर्स मेरे आगे पीछे घूमते, चलो,  उसने उस लड़के से कहा और रोहित को हिकारत भरी नजरों से घूरते हुए निकल गई

रोहित को यकीन ही नहीं हो रहा था कि कल तक उससे मीठी मीठी बातें करने वाली शालिनी का असली रूप यह था उसे तो लगा था कि वह दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करते थे, लेकिन उसकी यह गलतफहमी भी दूर हो गई थी

वह टूटकर रोने ही वाला था कि इतने में केवल सर उसके पास आए और बोले यही मैं तुम्हें समझाने की कोशिश कर रहा था मैं यह नहीं कहता कि तुम गलत थे या तुम्हें उससे प्यार नहीं था लेकिन तुम जिसे प्यार कह रहे थे ना, वह उसके लिए सिर्फ टाइमपास था

हम जब किसी से प्यार करते हैं तो अपना सब कुछ लुटा देते हैं, अपने आप को बर्बाद कर लेते हैं, अपना ही नुकसान करवाते हैं ताकि सामने वाले को खुशी मिले इसे प्यार नहीं कहते दोस्त प्यार बहुत बड़ा होता है

रोहित वह किसी से भी किया जा सकता है सचिन अपने बैट से करते थे एपीजे अब्दुल कलाम अपनी रिसर्च से करते थे एआर रहमान अपने कीबोर्ड से करते हैं और देखो उनके बयानों ने कहां पहुंचा दिया प्यार कभी आपके पंखों को नहीं काटता है बल्कि उन्हें मजबूत करता है ताकि आप ऊंची उड़ान भर सको

मैंने बचपन से दादी से कहावत सुनी थी, जो तुम्हारा नहीं है, उसे तुम चाहकर भी नहीं पा सकते और जो तुम्हारा है, उसे कोई चाहकर भी तुमसे छीन नहीं सकता और अपने एक्सपीरियंस से एक बात बताऊं ये जो केवल तुम्हारे सामने खड़े हैं ना ये भी इसी तरह के एक रिलेशनशिप के चक्कर में IIT नहीं जा पाए थे

जैसे ही रोहित ने केवल सर के मुंह से यह सुना तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई वह केवल सर को देखता रह गया चलो आज तुम आजाद हुए हो तो मैं तुम्हें एक ट्रीट पर लेकर चलता हूं

                                            The End

Post a Comment

0 Comments